मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। पूर्वी चंपारण में चल रहे हाजीपुर से सुगौली रेल परियोजना के कार्य के बीच आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बरवा खजुरिया में अरेराज रेलवे स्टेशन का पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने शिलान्यास किया। इस दौरान शिलान्यास समारोह स्थल से ही अरेराज के अतिरिक्त मधुबनी और भोपतपुर रेलवे स्टेशन के निर्माण के लिए भी शिलान्यास किया।
शिलान्यास समारोह का मुख्य अतिथि सांसद राधामोहन सिंह, गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री सिंह ने कहा कि मोदी सरकार में सभी क्षेत्रों में लोग आत्मनिर्भर हो रहे हैं।
मोदी सरकार के पहले के दिनों याद करिए तब हम सभी की मां को खाना बनाने के दौरान धुआं के कारण आंखों से आंसू निकलते थे, जो आज बंद हो गया है। स्वच्छता तब ऐसी थी कि सड़क पर लोगों के शौच करने की मजबूरी के कारण गंदगी रहती थी और सड़क पर बाइक से या पैदल चलना दुश्वार था।