बेतिया / प्रतिनिधि। नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि आगामी बरसात का मौसम आने से पहले संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र की जल निकासी व्यवस्था सुदृढ़ कर ली जाएगी। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए 2.42 करोड़ की लागत वाली तीन दर्जन से भी ज्यादा लिंक नालों के निर्माण वाली बोर्ड से स्वीकृत आरसीसी नालों का निर्माण के कार्यादेश बांटें गए हैं।
महापौर ने बताया कि इसी के तहत नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 29 में तारकेश्वर शर्मा के घर के सामने और बानूछापर पोखरा के समीप इस्लाम मियां जी के घर से छोटे मियां जी के घर तक नाला निर्माण कार्य को 183600 की राशि से स्वीकृति प्रदान करने के बाद संवेदक को उसका कार्यादेश सौंपा गया है।
वही वार्ड 41 सनसरैया में मेन रोड मोहन प्रसाद के घर भाया स्व० बसंत जी के घर से होकर अमरेश पटेल के घर से मनीब प्रसाद के घर तक नाला निर्माण कार्य को 535900/ स्वीकृति के साथ वार्ड 33 में पादरी दुसैया मेन रोड भाया सोनू जी के घर से विक्टर रौबर्ट के घर तक नाला एवं सड़क निर्माण कार्य, की 638000/ से और वार्ड 36 में बरवत प्रसराईन के शंकर महतो के घर भाया लालबाबु महतो के घर से वीर बहादुर महतो के घर तक नाला एवं सड़क निर्माण कार्य को कुल 485900 की राशि से स्वीकृति दी गई है।
इसी प्रकार वार्ड 31 में रफ्फु महतो के घर से दिनेश महतो के घर तक नाला निर्माण कार्य 525000/ से वार्ड 45 में लईया टोला में किशुन देव साह के घर के समीप चबुतरा निर्माण कार्य 286000 से, वार्ड 45 में लईया टोला में प्रमोद प्रसाद के घर के समीप पीपल पेड़ के पास चबुतरा निर्माण कार्य को 286000 से और वार्ड 37 में प्रदीप तिवारी के घर से शंकर साह के घर तक तथा रामचंद्र प्रसाद के घर से गैस लाल के घर तक, मदन पटेल के घर से जिउत यादव के घर तक नाला की मरम्मति कार्य, 1482200 की राशि से स्वीकृति दी गई है।
वार्ड10 में सबरून नेशा के घर से अनवर हुसैन के घर, सोहैब साहब के घर, मुर्तुजा जी के घर, आलम मास्टर जी के घर होते हुए बुचुन प्रवीन के घर तक 881730 से आरसीसी नाला निर्माण कार्य, वार्ड 17 में लाल बाजार चौक भाया तीन मूर्ति चौक तक मेन नाला निर्माण कार्य 2053530 राशि की लागत से और वार्ड18 के जगजीवन नगर में पश्चिमी गेट संजय राउत के घर से जितन राउत के तक, मुन्ना राउत के घर से भाया पूनम टिचर के घर से मनोज वकील के घर तक,
नगीना राउत के घर से स्व० रामावतार राउत के घर तक, विनोद राउत के घर से स्व० फुलेना राउत के घर तक,सिकंदर राउत के घर से नंदू राउत के घर तक नाला निर्माण कार्य को 1124377 राशि स्वीकृति दी गई है.वार्ड 35 में सत्यनारायण पटेल के घर भाया मंदिर से नाहर के घर तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य को 930105 से वार्ड 35 में अब्दुल कादिर के घर से मस्जिद तक,मिस्टर खान के घर से म० मंजूर खान के घर तक,म० कासिम के घर से जमील मुर्तुजा के घर तक
आरसीसी नाला एवं पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य को 1090530 की राशि से,वार्ड 39 बरवत सेना में जोहर ठाकुर के घर के नजदीक कोहड़ा नदी तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य 483750 से और वार्ड 8 में अशोक कुमार के घर से उत्तर द्वारदेवी चौक से तरुण मुखर्जी चौक होते हुए जानकी काम्प्लेक्स तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य को 2509560/ से वार्ड 4 में अरफा साड़ी दुकान से इद्रीश मिया के घर तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य को 361710/ से और वार्ड 27 में जटा शंकर साह के घर (हजमा टोला) संत कबीर रोड से बबलू झा के घर तक,
हजमा टोला में हरि किशुन के घर से विश्वनाथ दास के घर तक आरसीसी नाला एवं सड़क निर्माण कार्य को 936000/ से, वार्ड 06 में गायत्री मिश्रा के घर से जयंत नारायण मिश्रा के घर तक आरसीसी नाला एवं पेभर ब्लॉक निर्माण कार्य को 501390 से, वार्ड 27 में कृष्णा नगर में प्रोफेसर वीणा सिंह के घर भाया औनीस जी के घर से राजकुमार चौरसिया जी के घर से अनूप पाण्डेय, निरंजन कुमार यादव जी के घर से मेन रोड तक नाला एवं सड़क निर्माण कार्य को 3901140 से स्वीकृति दी गई है।
वार्ड 36 में छठू महतो के घर भाया दिनेश पासवान के घर से रमेश महतो के घर के नजदीक पुल तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य, को 2823750/ से वार्ड 34 में धरमपुर के सुकदेव पटेल के घर से मेन रोड तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य को 251190 की राशि से स्वीकृति दी गई है।वार्ड 46 में बैधनाथपुर में महेंद्र महतो के घर से बिहारी साह के घर तक, तिवारी टोला में अर्जुन महतो के घर से जनक महतो के घर तक, हरदेश पटेल के घर से लालजी के घर तक सड़क निर्माण कार्य को 744660 से,वार्ड 11 में मीर एनामुल के घर से अब्दुल माजिद जी के दुकान तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य को 585180 से, वार्ड 12 में गुलाब मेमोरियल पथ में गणेश शर्मा के घर से राजेश शर्मा के घर तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य को कुल 698760 की लागत से स्वीकृति प्रदान कर के संवेदक को कार्यादेश सौंप दिया गया है।