Motihari, Rajan Dwivedi: मोतिहारी में अचानक से बढ़े वायु प्रदुषण को नियंत्रित करने के लिए जिलाधिकारी के दिशा निर्देश पर आज से नगर निगम प्रशासन ने पहल शुरू कर दी है। इस क्रम में शहर के विभिन्न हिस्सों में सड़कों पर उड़ रही धूल को रोकने के लिए नगर निगम के वाहनों से पानी का छिड़काव कार्य शुरू कर दिया गया। इस संबंध में मोतिहारी नगर निगम के नगर आयुक्त ने बताया कि शहर भर में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों के सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। बताया की शहर में कचरे को यत्र तत्र न जलाएं। कचरा जलाते हुए पाए जाने पर विधि संवत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि शहर भर में वायु प्रदूषण कम करने के लिए शहरवासियों का सहयोग अपेक्षित है।
