चंपारण : नीतीश कुमार के सुनियोजित आरक्षण विरोधी षड़यंत्र के कारण नगर निकाय चुनाव स्थगित- विधायक

मोतिहारी
  • अरेराज में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिया “आरक्षण बचाओ चुनाव कराओ” के लिए धरना

Motihari/Rajan Dwivedi : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुनियोजित आरक्षण विरोधी षड़यंत्र के कारण नगर निकाय चुनाव स्थगित हो गया। उक्त बातें आज गोविंदगंज विधानसभा के भाजपा विधायक सुनील मणी तिवारी ने अरेराज प्रखंड मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा स्थानीय नगर निकाय चुनाव स्थगन के विरोध में ” आरक्षण बचाओ चुनाव कराओ ” एक दिवसीय धरना को संबोधित करते हुए कही।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इस अवसर पर हरसिद्धि के विधायक कृष्णनंदन पासवान, भाजपा जिला महामंत्री विवेकांनद पांडे, उपाध्यक्ष अनिल राय, संजय पांडे, जयप्रकाश मिश्रा, राकेश पांडे, संजीव कुमार दुबे, राकेश गुप्ता, देवेश ठाकुर , पवन राज, अमरेंद्र ठाकुर, ईश्वरचंद सिंह्, आनंदी कुशवाहा, राजीव शुक्ला सहित सैकड़ों कार्यकर्तागण, जनप्रतिनिधि गण एवं आमजन उपस्थित रहे।