Champaran News : सुगौली एचपीसीएल चीनी मिल मे डोंगा पूजन का हुआ आयोजन

मोतिहारी

आगमी 9 नवंबर से गन्ने की होगी पेराई शुरू

Motihari/ Bipin Kumar Chaubey : सुगौली एचपीसीएल चीनी मिल में इस वर्ष की गन्ने की पेराई को लेकर वैद्दिक मंत्रोच्चार के बीच गुरुवार को मिल के डोंगा का पूजन किया गया मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद एसपी डॉ.कुमार आशीष एवं मिल के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे। पहले गन्ने देने वाले बैलगाड़ी का परंपरागत तरिके से पूजा किया गया। नये सत्र की पेराई की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है आगमी 9 नवंबर से गन्ने की पेराई शुरू कर दी जाएगी।

मिल में पूजा होने के साथ हीं किसानों को अपने गेहूं के फसल की बुआई करने की उम्मीद बढ़ गई है पेराई सत्र 2022-23 का शुभारंभ एसपी डॉ.कुमार आशीष के द्वारा किया गया। मौके पर एचबीएल के सीईओ प्रणय कुमार द्वारा उपस्थित अतिथियों व किसानों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर डोंगा पूजा के लिए गन्ना उप-महाप्रबंधक दिनेश कुमार मुख्य पुजारी के रूप में मौजूद थे।

महाप्रबंधक विजय कुमार दीक्षित ने बताया कि इस वर्ष गन्ना की फसल स्वस्थ एवं अधिकतम उत्पादन के साथ किसान भाईयो के लिए बेहद लाभप्रद सिद्ध होगी। गन्ना पेराई का प्रारम्भ पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी समय पर हो रहा है। किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान भी त्वरित किया जाएगा। वहीं पेराई भी बिना किसी रूकावट के निरंतर की जाएगी। इस वर्ष 40 लाख क्वींटल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होने बताया कि अगेती किस्म के खूंटी गन्ने की पेराई सर्वप्रथम की जाएगी वहीं किसानों का खेत समय पर खाली होने से उसमें गेहूं, दलहन,तिलहन,मसाला एवं साग सब्जी की खेती करने का सुनहरा अवसर किसानों को मिलेगा डोंगा पूजन कार्यक्रम में उप गन्ना प्रबंधक संजीव कुमार,हरीश चन्द श्रीवास्तव,अभय पाण्डेय सहीत गन्ना विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

जबकि थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र, धर्मेन्द्र कुमार नायक, राजद नेता सह ज़िप सदस्य राजेंद्र यादव, नयन प्रसाद,पूर्व मुखिया ताराचंद यादव,जितेन्द्र कुमार सिंह,मदन सिंह,प्रभात रंजन,नरेन्द्र कुमार यादव,फागु राय, मो.असहाब, मो. कलाम,अमीत गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।