चंपारण : नाइट गार्ड की गोली मारकर हत्या, एसपी ने कहा सभी हत्यारे होंगे शीघ्र गिरफ्तार, एसआईटी गठित

मोतिहारी

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। जिले के बीजधरी ओपी थाना क्षेत्र स्थित सुंदरपुर गांव में कल देर रात घर से बुलाकर एक स्कूल के नाइट गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप गांव के ही चार लोगों पर लगाया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। मृतक की पहचान उसी गांव के मणि प्रकाश यादव के रूप में हुई है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

मृतक के भाई संजय कुमार ने बताया कि वह स्कूल में नाइट गार्ड का काम करता था। गुरुवार की रात खाना खाकर वह स्कूल जाने ही वाला था कि दो बाइक पर सवार हो कर चार लोग शशि कुमार, मनीष कुमार, सुबोध कुमार और जिया लाल उसे घर से बुलाकर ले गए। इसके बाद उसकी गोली मार कर हत्या कर दिए और फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार मृतक और आरोपी के बीच पूर्व से विवाद चला आ रहा था। इसी को लेकर कुछ दिन पहले ही सभी के बीच मारपीट भी हुई थी। हालाकि यह बात थाना तक नहीं गई । उसी मामले को रफा दफा करने के लिए सभी आरोपी उसे घर पर बुलाने के लिए आया था, और उसे ले जाकर गोली मार दी। बताया जा रहा है कि मणि प्रकाश यादव की पत्नी रिंकी देवी गांव में आंगनबाड़ी सेविका है। और मणि गांव के ही एक स्कूल में नाइट गार्ड का काम करता था। जबकि सभी आरोपी अपराधी प्रवृति के लोग है।

घटना की सूचना पर चकिया एसडीपीओ सतेंद्र सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दिए। इस संबंध में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि चार लोगों ने मिल कर मणि प्रकाश यादव को गोली मारी है। जिसके वजह से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। चारों आरोपी का आपराधिक इतिहास है। वहीं एसपी ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया है।