मोतिहारी / राजन द्विवेदी। जिले के कल्याणपुर प्रखंड कार्यालय के मैदान में जदयू की कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र स्तरीय जननायक कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला जदयू के अध्यक्ष सह जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की उपाध्यक्ष मंजू देवी ने तो मंच संचालन कल्याणपुर प्रखंड जदयू के अध्यक्ष मुक्ति नारायण सिंह ने किया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल ने कहा कि बिहार के विकास पुरुष लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में पचहत्तर प्रतिशत आरक्षण लागू कर ऐतिहासिक कार्य किया है। नीतीश कुमार इस देश में समाजिक न्याय के असली मसीहा हैं।
उन्होंने कहा कि जातिवाद, परिवारवाद, साम्प्रदायवाद, क्षेत्रवाद एवं भ्रष्टाचार से दूर रहकर समाजवादी विचारधारा पर चलने वाले सुशासन एवं ईमानदारी के प्रतिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जाति आधारित गणना कराकर तथा उसकी रिपोर्ट जारी कर एवं जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी का नारा बुलंद करते हुए उसी के अनुरूप नीति बनाने की पहल करके यह साबित कर दिया है कि इस देश में समाजिक न्याय के असली मसीहा नीतीश कुमार ही है।
श्री मंडल ने कहा कि नीतीश नीति ही सर्वश्रेष्ठ नीति है, इस देश में नरेन्द्र मोदी को हराने के लिए सभी लोगों को नीतीश कुमार की नीति पर ही चलना होगा। जदयू के वरिष्ठ नेता मुर्तजा अली कैसर ने कहा कि प्रत्येक वर्ष दो करोड़ बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने की वादा करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब बेरोज़गारी के मुद्दे पर एक शब्द भी नहीं बोलते है। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक दिन में एक लाख बीस हजार से अधिक लोगों को शिक्षा विभाग में नौकरी देकर पूरे देश में इतिहास रच दिया है।
प्रदेश जदयू के महासचिव संजय कुमार मालाकार ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों के अनुरूप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर निकायों के चुनावों में अतिपिछड़ा वर्ग को आरक्षण देकर इस समाज को समाजिक आर्थिक एवं राजनैतिक रूप से सशक्त बनाने का कार्य किया है।
प्रदेश जदयू के महासचिव रामेश्वर सहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सता संभालने के बाद सर्व प्रथम सितम्बर 2006 में ही अतिपिछड़ा वर्ग के लिए आयोग का गठन एवं आजादी के बाद देश में पहली बार बिहार में 2009 में पिछड़ा-अतिपिछड़ा कल्याण विभाग का गठन किया। पूर्व विधायक मोहम्मद ओबैदुल्लाह ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों को आत्मसात कर उनके सपने को साकार करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अतिपिछड़े समुदाय की विभिन्न जातियों का सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षणिक और आर्थिक उन्नयन कर इन्हें एक वर्ग के रूप में नई पहचान दी है।
पूर्व विधायक रजिया खातून ने अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों से संगठित रहने सतर्क रहने एवं किसी के बहकावे में नहीं आने की सलाह दी। प्रदेश जदयू के महासचिव प्रो.दिनेश चन्द्र प्रसाद ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में कानून का राज लागू कर पूरे राज्य में अमन चैन स्थापित किया है। प्रदेश जदयू राजनैतिक सलाहकार समिति सदस्य देवेन्द्र सहनी ने कहा कि मंहगाई एवं बेरोज़गारी के प्रतिक बन चुकी है ।
इस गरीब विरोधी भाजपा नीत केन्द्र सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष मंजू देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जाति आधारित गणना के साथ हुए समाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के आधार पर चिन्हित किए गए 94 लाख गरीब परिवारों को दो दो लाख रूपया उनके आर्थिक उन्नति के लिए देने का घोषणा कर गरीबों का सपना साकार किया है।
मौके पर ज़िला जदयू किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनय कुमार कुशवाहा, प्रदेश जदयू किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष संजय सिंह, युवा जदयू के सचिव असदुल्ला उर्फ बाबू साहेब, जिला जदयू महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शोभा सिंह, प्रदेश जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष हीरालाल महतो,
प्रदेश जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के महासचिव बैधनाथ भगत, प्रदेश जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के सचिव सुनील भूषण ठाकुर, कोटवा प्रखंड जदयू के अध्यक्ष शाहजाद आलम, वरिष्ठ जदयू नेता सुरेन्द्र दुबे, अरविन्द तिवारी, म.तमन्ना,ललन कुअर, प्रमोद महतो,इत्यादि लोग उपस्थित थे। उपरोक्त आशय की जानकारी जिलाध्यक्ष मंजू देवी के हवाले से जिला जदयू के प्रवक्ता जन्मेजय कुमार पटेल ने दी।।