चंपारण- आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य पूरा नहीं कर पाना सरकारी तंत्र की विफलता है : वैद्यनाथ प्रसाद

मोतिहारी

1 लाख 17 हजार से ज्यादा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर लगेगा आयुष्मान मेला

मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। पूर्व विधान पार्षद वैद्यनाथ प्रसाद ने कहा कि इस जिले में 26 लाख 85 हजार 802 आयुष्मान कार्ड बनाने के लक्ष्य के विपरित महज 2 लाख 48 हजार 07 कार्ड ही बन पाया है। लक्ष्य प्राप्ति में विफलता के लिए सरकारी तंत्र जिम्मेदार है।

श्री प्रसाद आज गांधी कांप्लेक्स स्थित भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारों को उक्त बातें बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक भाजपा सेवा पखवाड़ा मना रही है। इस सेवा पखवाड़ा में प्रधानमंत्री जी के स्वास्थ्य भारत संकल्प के तहत आयुष्मान भारत योजना के लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल किया जा सके इसके लिए काम करना है।

उन्होंने कहा कि कार्ड बनवाने की प्रोसेस को आसान बनाया गया है। इस बार आप खुद ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके आयुष्मान कार्ड बनवा सकेंगे। इसके लिए सबसे पहले प्ले स्टोप पर जाकर आयुष्मान ऐप डाउनलोड करें।। फिर इसके बाद आपको ऐप ओपन करना होगा।

रजिस्ट्रेशन घर बैठे स्मार्टफोन के जरिए संभव हो सकेगा। लोगों के इसके लिए मोबाइल फोन पर आयुष्मान कार्ड ऐप का इस्तेमाल करना होगा। यहां आपको जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो पैन कार्ड या अन्य अपलोड करना होगा। इसके बाद सरकार आपकी रिक्वेस्ट को वैरिफाई करने के बाद आपका नाम योजना में रजिस्टर्ड कर देगा।

श्री प्रसाद ने कहा कि आयुष्मान योजना के लिए पात्रता जांचने के लिए आप 14555 पर काल कर सकते हैं। इसके अलावा आप pmjay.gov.in साइट के जरिए भी अपनी पात्रता चेक कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अब तक साढ़े 5 करोड़ से ज्यादा लोग अपना इलाज करा चुके हैं।

देश के 27 हजार से अधिक हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड से इलाज की सुविधा मिल रही है। अब तक 24 करोड़ 82 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस कैंपेन के तहत देश में एक लाख 17 हजार से ज्यादा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आयुष्मान मेला लगाया जाएगा, जहां पर हेल्थ की जांच की जाएगी।

मौके पर विधायक सह पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार, जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, उप महापौर डॉ० लालबाबू प्रसाद, महामंत्री योगेंद्र प्रसाद, जिला प्रवक्ता सुधांशु रंजन एवं मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद उपस्थित थे।