चंपारण : निजी स्कूलों में शिक्षा के व्यापार और भ्रष्टाचार के खिलाफ एनएसएसएस ने निकाली रैली, किया प्रदर्शन

मोतिहारी

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। निजी स्कूलों में शिक्षा के व्यापार, भ्रष्टाचार और योजनाओं में अनियमितता के खिलाफ आवाज उठाते हुए आज नवयुवक समाज सेवा संगठन के संरक्षक समरेंद्र गिरि उर्फ पिंटू गिरि के नेतृत्व में विशाल रैली शहर में निकाली गई। रैली शहर के कुंआरी देवी चौक से शुरू हो कर अवधेश चौक, जानपुल चौक, मीना बाजार, बलुआ चौक होते हुए कचहरी चौक पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए पहुंची।

जहां समरेंद्र गिरि ने कहा कि जल्द से जल्द निजी स्कूलों में शिक्षा का बाजारीकरण बंद हो, सरकार शिक्षा व्यवस्था में सुधार करें। अन्यथा यह चंपारण की धरती है और यहां के युवा ईंट से ईंट बजाने को बाध्य होगी। इस अवसर पर समाज सेवी युवा रंजीत गिरि ने कहा कि तत्कालीन जिलाधिकारी ने 16 अप्रैल 2016 एक लेटर जारी किया था।

जिसे अभी तक अमल में लाया नहीं जा रहा है। इन सभी के पीछे विभागीय अधिकारियों की मिली भगत को उजागर करता है। हम जब भी आंदोलन करते हैं तो केवल आश्वासन देकर हमें चुप करा दिया जाता है।

अब अगर शिक्षा व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ और निजी स्कूलों में शिक्षा का बाजारीकरण बंद नहीं किया गया तो हम आंदोलन तेज करने के लिए बाध्य होंगे। मौके पर काफी संख्या में नवजवान मौजूद थे।