चंपारण : मोतिहारी में पुलिस सप्ताह पर पुलिस व पत्रकार के बीच खेल प्रतियोगित हुई, फुटबॉल मैच मीडिया की जीता

मोतिहारी

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। पुलिस सप्ताह दिवस के अवसर पर पुलिस और पत्रकारों के बीच खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पुलिस केंद्र के मैदान में हुए इन मुकाबलों में फुटबॉल, क्रिकेट और वॉलीबॉल के रोमांचक मैच खेले गए, जिसमें खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया।

फुटबॉल मुकाबले में पत्रकार एकादश ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एक गोल से जीत दर्ज की। वहीं, क्रिकेट और वॉलीबॉल में पुलिस टीम ने बाजी मारी और बेहतरीन तालमेल दिखाया। प्रतियोगिताओं के समापन पर लाइन डीएसपी चितरंजन प्रसाद ठाकुर ने सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही विजेता और उपविजेता टीमों के कप्तानों को ट्रॉफी प्रदान की गई।

पुलिस सप्ताह 22 से 27 फरवरी तक मनाया जा रहा है। इस दौरान साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। शहरी इलाकों में प्रभातफेरी और सफाई अभियान भी हुआ, जिससे लोगों में स्वच्छता और सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ी।इसके अलावा, रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा ताकि जरूरतमंदों को समय पर रक्त मुहैया कराया जा सके।