चंपारण : इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न, एसडीओ ने किया निरीक्षण

मोतिहारी

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के आज दूसरे दिन जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर छात्र छात्राओं की भीड़ रही। इस क्रम में अरेराज अनुमंडल पदाधिकारी ने अरेराज स्थित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा संचालन की जानकारी प्राप्त की।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

वहीं सिकरहना अनुमंडल पदाधिकारी (ढाका) ने इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन ढाका स्थित परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर परीक्षा संचालन की जानकारी प्राप्त की।

जबकि मोतिहारी सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने मोतिहारी शहर सहित सुगौली प्रखंड क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया और केंद्राधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सीएसपी लूटकांड का एक आरोपी धराया, देसी पिस्टल व कारतूस के साथ 5 हजार रुपए बरामद

जिले में हुए सीएसपी लूटकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मेहसी थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से लूट में इस्तेमाल की गई देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और लूट के 5,000 रुपए बरामद किए गए हैं। बताया जाता है कि घटना 27 जनवरी की शाम की है। जब चार हथियारबंद बदमाशों ने रंगरेज छपरा गांव स्थित एक ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) में धावा बोला था।

अपराधियों ने हथियार के बल पर एक लाख 60 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए थे। घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।सोमवार की रात को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने इस मामले में एक और प्राथमिकी दर्ज की है और बाकी तीन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि क्या ये अपराधी किसी संगठित गिरोह का हिस्सा तो नहीं ? पुलिस के अनुसार जल्द ही पूरे गिरोह का भंडाफोड़ कर लिया जाएगा।