चंपारण : जिले में एक दिन दो बड़ी लूट, पुलिस की कार्यशैली पर उठने लगे सवाल

मोतिहारी


मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। जिले में दो बड़ी लूट की घटनाओं ने एक बार फिर जिले में पुलिस की चौकसी और मुस्तैदी की पोल खोल कर रख दी है। बेखौफ अपराधी दिन के उजाले में अपराध करने से गुरेज नही कर रहे हैं। स्थिति यह है कि अब लोग दिन – दोपहर में भी भय के साये में सफर करेंगे।

जिले में आधे दर्जन हत्या व उससे अधिक लूट कांड अब तक उद्भहेदन की बाट जोह रहे है। छौड़ादानो उप प्रमुख पति रमेश यादव मर्डर केस में एक लाइनर गिरफ्तार हुआ है जबकि शूटर सहित कांड के आरोपी अब तक पुलिस पकड़ से परे है। इसके अलावे शिक्षक विनय सहनी , चिरैया मर्डर केस में पुलिस के हाथ खाली है।

नगर थाना क्षेत्र में एनएच पर कार से शव मिला , जो कि जदयू नेत्री का देवर बताया गया उक्त कांड में भी पुलिस बैक फुट पर है। इससे इतर शहर और कोटवा में 24 घण्टे के अंदर दो युवतियों का शव संदिग्ध हालात में मिला , मामला अनुसंधान में है। वही एक ही रोज अरेराज पेट्रोल पंप व पीपराकोठी निजी बैंक कर्मी से लूट की घटनाओं ने जिले में दहशत फैला दिया है।