मोतिहारी / दिनेश कुमार। शहर के चर्चित नगर थाना कांड संख्या-533/2023 के नामजद अभियुक्त सिवान निवासी ओसामा का आज मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सीमा कुमारी के न्यायालय में उपस्थापन हुआ। उपस्थापन के बाद न्यायिक प्रक्रिया पूरी कर न्यायालय ने कस्टडी कर ओसामा को पुनः न्यायिक कस्टडी में सिवान पुलिस को सौंप दी।
मामले में ज्ञानबाबू चौक निवासी एम्तेयाज अहमद के पुत्र फरहान अहमद ने मोतिहारी नगर थाना कांड संख्या 533/2023 दर्ज कराया है। जिसमें ओसामा सहित दर्जनभर लोग नामित है। जिसमें कहा गया है कि ज्ञानबाबू चौक के पास उसका कांप्लेक्स का निर्माण हो रहा था।
उसके चचेरे भाई अदमान के बुलावे पर पूर्व सांसद स्व. मो. शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचकर जेसीबी से उनके नवनिर्मित दीवाल को ढाह दिए तथा गैराज में रखे वाहन को नुकसान पहुंचाए।
1 करोड़ रूपए रंगदारी की मांग पूरी नहीं करने पर बर्बाद कर देने की धमकी दिए थे। उसी मामले में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने नामजद प्राथमिकी अभियुक्त ओसामा के विरूद्ध प्रोडक्शन वारंट निर्गत किया था। कोटा राजस्थान में ओसामा को पुलिस ने एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया था।
प्रोडक्शन वारंट पर आए ओसामा को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने न्यायिक प्रक्रिया पूरी कर कस्टडी लेकर सिवान पुलिस को सौंप दी । उक्त मामले में अगली तिथि 10 नवंबर 2023 न्यायालय ने निर्धारित की।