मोतिहारी में अखिल भारतीय पान महासंघ का बैठक आयोजित
मोतिहारी /राजन द्विवेदी। शहर के बरियारपुर स्थित मंगलम विवाह भवन के सभागार में आज अखिल भारतीय पान महासंघ की बैठक हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय पान महासंघ के जिलाध्यक्ष हरिहर दास ने की। मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आई.पी. गुप्ता एवं बिहार प्रदेश अध्यक्ष राम सकल दास उपस्थित रहे। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे ही पान समाज के लोगों द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष को फूल माला और अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है हम अपने समाज के हक अधिकार की लड़ाई की शुरुआत बापू की कर्म भूमि चंपारण से करने जा रहे हैं। बापू का आश्रम बीजधारवा से हम अपनी हाको रथ हम पान है की शुरुआत करेंगे। आगे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार हमसे आरक्षण छीनी है इसको लेकर हम हाथ पर हाथ रखकर बैठने वालो में नही है। हमारी बेटी बहनों की इज्जत लूटी गई।
हमारे लोगों की हत्या की गई। लेकिन हमारे समाज के लोग कभी रोड़ जाम नही किया। हमारे लोगों को मानसिक रूप गुलाम बना दिया गया है। हमारा हाको रथ हम पान है पूरे बिहार का भ्रमण करेगा जहा जहा पान समाज के लोग हैं उनसे मिलेंगे और समाज को अपना हक अधिकार के लिए जागरूक करेंगे। सरकार जब तक हमारे हक अधिकार को दे नही देती तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेंगी।
कार्यकम को प्रदेश अध्यक्ष रामसकल दास,गोपालगंज जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पान,युवा प्रदेश अध्यक्ष दिनेश दास,चंदेश्वर कुमार दास, ददन प्रसाद, ननकू दास,लालबिहारी दास आदि ने संबोधित किया।मौके पर मनीष दास,आनंद दास, अरबिंद दास,अजय दास,सुखल दास,अमलेश दास,राजेश्वर कुमार,उपेंद्र दास,रामायण कुमार, चंद्रिका दास,अनिल दास,रामबिहारी दास सहित बड़ी संख्या लोग मौजूद रहे।