चंपारण : सभी सरकारी स्कूलों में पैरेंट्स-टीचर मीटिंग हर शनिवार को करें : केके पाठक

मोतिहारी

चंपारण / राजन द्विवेदी। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का चंपारण में दौरा को लेकर शिक्षा विभाग सहित सभी स्कूलों के शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों में करीब दो हफ्ते से सकते में रहे। वहीं आज शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक बेतिया पहुंचे हैं। जहां वे स्कूलों का निरीक्षण करते रहे।

इसी कड़ी में केके पाठक ने बिपिन हाईस्कूल का भी निरीक्षण किया। स्कूल में शौचालय के साथ ही स्मार्ट क्लास और कॉमन रूम का भी उन्होंने जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव ने विद्यालयों में प्रत्येक शनिवार को अभिभावक-शिक्षक बैठक (पैरेंट्स टीचर मीटिंग ) करने का निर्देश दिया।

इस बीच उन्होंने बोर्ड के परीक्षार्थियों से मिलकर शिक्षा विभाग की ओर से दी जा रही तैयारियों का भी हाल जाना। उन्होंने छात्रों से बातचीत की और उनसे पूछा कि बोर्ड एग्जाम को देखते हुए वो लोग एक्सट्रा क्लास कर रहे हैं या नहीं। उन्होंने नौवीं क्लास से ही सभी बच्चों को अतिरिक्त क्लास देने का निर्देश दिया।

वहीं पूर्वी चंपारण के सुगौली प्रखंड स्थित सुगांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय का भी अपर मुख्य सचिव श्री पाठक ने निरीक्षण किया। इस दौरान मोतिहारी के डीएम सौरभ जोरवाल भी साथ में मौजूद रहे। बाद में उन्होंने मोतिहारी शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र ( डायट) का भी निरीक्षण कर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों का हाल जाना।