चंपारण : सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश भक्ति गानों पर झूमे लोग

मोतिहारी

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। स्वतंत्रता दिवस समारोह के शुभ अवसर पर गांधी स्मृति भवन प्रेक्षागृह मोतिहारी में जिला प्रशासन के तत्वाधान में संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में 24 चयनित सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों पर आधारित समूह नृत्य, समूह गायन का बेहतरीन प्रस्तुति पर दर्शक मंत्र मुग्ध हो कर झूम उठे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागी छात्र व छात्राओं को जिला शिक्षा विभाग ने प्रशस्ति पत्र /मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिला शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 24 चयनित शिक्षक/ शिक्षिकाओं को जिलाधिकारी महोदय के द्वारा अंग वस्त्र /प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन प्रोफेसर अरुण कुमार एवं डॉक्टर सतीश कुमार साथी ने किया।

मौके पर उप विकास आयुक्त समीर सौरभ, सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता ,अनुमंडल पदाधिकारी श्रेष्ठ अनुपम, उप महापौर डॉ लाल बाबू प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार, विशेष पदाधिकारी गोपनीय शाखा, भूमि उपसमाहर्ता, जिला नजारत उपसमाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी गण, पुलिस सुरक्षा बल एवं भारी संख्या में दर्शक गण उपस्थित थे।