चंपारण : जननायक कर्पूरी ठाकुर की जनसुराजियों ने मनाई जयंती

मोतिहारी

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। जिला जन सुराज कार्यालय में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गयी । जिसमें उनके तैलचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा उन्हें भारत रत्न सम्मान देने की घोषणा किए जाने पर हर्ष व्यक्त किया ।

वहीं मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी रविश मिश्रा ने बताया की जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का मनना है की जननायक कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों एवं विचारधाराओं को समाहित किए बिना बिहार के बदलाव की परिकल्पना अधूरी होगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बीर प्रसाद महतो ने की।

श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में जिला संगठन महासचिव जय मंगल कुशवाहा, महिला जिलाध्यक्ष विभा शर्मा, कार्यालय प्रभारी अरुण तिवारी, कृष्ण कांत मिश्रा, पप्पू मिश्रा एवं फारुख हसन सहित कई जन सुराजी साथी थे।