चंपारण : भारत के विकास में पीएम मोदी का योगदान सराहनीय व अनुकरणीय : राकेश

मोतिहारी

अबू धाबी में पीएम नरेंद्र मोदी से मिले उद्योगपति राकेश पांडेय

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। अबू धाबी (यूएई) में पीएम नरेंद्र मोदी ने नव निर्मित पहले हिंदू मंदिर का उद्धाटन कर दिया। उद्धाटन समारोह के बाद पीएम ने वहां दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को मजबूत करने की दिशा में सक्रिय भारतीयों से मुलाकात की। इसमें पूर्वी चंपारण निवासी ब्रावो फार्मास्यूटिकल्स कंपनी के मालिक राकेश पांडेय भी प्रमुख थे। मुलाकात में राकेश पांडेय ने पीएम के समक्ष कंपनी का कार्य व उद्देश्यों को विस्तार से रखा।

गौरतलब हो कि ब्रावो फार्मास्यूटिकल्स कंपनी दवा व चिकित्सा उपकरण निर्माण क्षेत्र में सक्रिय है। कंपनी का कारोबार भारत के अलावा यूएई, इंग्लैंड सहित अफ्रीकी देशों तक फैला है। राकेश पांडेय ने पीएम को अपने सामाजिक क्षेत्र में दिए योगदान को भी विस्तार से बताया।

उन्होंने पिछले वर्ष ब्रावो फाउंडेशन की ओर से निकली चंपारण-कश्मीर सद्भावना यात्रा का अनुभव साझा किया। वहीं यह भी बताया कि ‘चंपारण से लाल चौक’ किताब भी लिख रहें। इसका प्रकाशन जल्द किया जाएगा। राकेश पांडेय द्वारा बताए गए सामाजिक क्षेत्र में दिए योगदानों को पीएम ने गंभीरता पूर्वक सुना।

पूर्वी चंपारण के सरोतर गांव निवासी राकेश पांडेय ने बातचीत में बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विकास के पथ पर अग्रसर है। अबू धाबी की धरती पर मंदिर की स्थापना हो या कतर के साथ कूटनीतिक सहयोग का सफल प्रयास पीएम मोदी का सराहनीय व अनुकरणीय है।

राकेश पांडेय ने कोरोना काल में राहत सामग्री वितरण, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में सेनेटाईजर मशीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराना, छात्रावास मालिक को असमर्थ छात्रों का किराया देना, दिल्ली सहित दूसरे प्रदेशों से आसानी पूर्वक लोगों को गांव तक पहुंचाना आदि कई अनगिनत योगदान है। वहीं उन्होंने कॉलेज सहित विभिन्न जगहों पर ई-लाइब्रेरी का निर्माण कराया। ताकि, छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी आसानी से हो।