चंपारण : पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछड़ा व निषाद समाज के बेटे को नेता प्रतिपक्ष बनाया: राधामोहन सिंह

मोतिहारी
  • चकिया के गांधी मैदान और मोतिहारी नगर भवन में नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी का हुआ भव्य अभिनंदन

मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। जिले के पिपरा विधानसभा क्षेत्र स्थित चकिया के गांधी मैदान एवं मोतिहारी विधानसभा के नगर भवन मोतिहारी में नेता प्रतिपक्ष बिहार विधान परिषद हरि सहनी का भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा की मैं प्रधानमंत्री जी को बधाई देता हूं कि अति पिछड़ा एवं निषाद समाज के बेटा को भाजपा का नेता प्रतिपक्ष बनाया है।

श्री सिंह ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने जो देश के गरीब हैं, पिछड़े हैं उन भाइयों बहनों को सम्मान एवं सभी सुविधाएं देने का काम किया है। जो सुविधाऐं कुछ खास लोगों के घरों तक सीमित थीं,उसे आम लोगों के घरों तक पहुंचाने का काम किया है। देश के अंदर आज बहुत ऐसी पार्टियां हैं ,जो पूरे दिन चिल्ला -चिल्ला कर अति पिछड़ों का बात कर रही हैं लेकिन रात्रि में अपने घरों में अपने वंश को मजबूत बनाने की योजना बनाते हैं।

कांग्रेस पार्टी हो या राजद हो ऐसी बहुत सारी पार्टियां वर्षों तक सत्ता में रही। लेकिन किसी अति पिछड़े के बेटा को ना प्रधानमंत्री ना मुख्यमंत्री बनाया है। बल्कि अपने ही वंश में किसी न किसी को बनाने की बात करते हैं। भारतीय जनता पार्टी जब सत्ता में आई है तो पिछड़ा के बेटा नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का काम किया है। बाकी सभी लोग सभी पार्टियां अति पिछड़ों के लिए नारा लगाती है, किंतु निष्ठा अपने परिवारों के प्रति रखती हैं।