किसी बड़े अपराध की घटना को अंजाम देने की फिराक में जुटे थे पांच अपराधी, एक देसी कट्टा, एक गोली, दो बाइक और मोबाइल बरामद
मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। किसी बड़ी अपराध की घटना को अंजाम देने की फिराक में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहुलिया गांव के समीप जुटे अपराधियों को एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने घेराबंदी कर गिरफ्तार लिया। पुलिस टीम का नेतृत्व सहायक पुलिस अधीक्षक सह सदर डीएसपी श्रीराज कर रहे थे।
इस संबंध में एसपी श्री मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली थी कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए उक्त गांव के समीप जुटे हैं। जिसके बाद पुलिस टीम का गठन कर अपराधियों की घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों ने बीते दस मई को मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुए लूट कांड में अपनी संलिप्तता पूछताछ में स्वीकार कर लिया। बाद में उनके निशानदेही पर दो और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
जबकि इस मामले के एक आरोपी को पूर्व में चोरी के एक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, एक कारतूस, एक स्मार्ट वॉच, एक स्मार्ट फोन, दो बाइक बरामद किए गए हैं। पुलिस टीम में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार, पुअनि प्रमोद कुमार, कन्हैया कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल हैं। गिरफ्तार अपराधी में छह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के निवासी हैं और एक चिरैया थाना क्षेत्र का सोनू कुमार है।