मोतिहारी / राजन द्विवेदी। जिले के हरपुर थाना क्षेत्र स्थित चिकनी नहर रोड से पुलिस को सूचना मिली की एक विदेशी नागरिक वाहन में सोया हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच किया तो पता चला कि वह स्विट्जरलैंड का नागरिक बुगीमान है। जांच में सामने आया कि बुगीमान के पास होटल में ठहरने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं थे। पुलिस ने उसे सुरक्षित आदापुर रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया।

इससे वह बिना किसी परेशानी के अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सका। एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि अपराध नियंत्रण के साथ जनता की सुरक्षा उनकी जिम्मेदारी है। विदेशी नागरिकों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इससे वे भारत में खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।
हरपुर थानाध्यक्ष किशन कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली थी।
स्विस नागरिक ने पुलिस की मदद के लिए धन्यवाद दिया। उसने कहा कि यहां के लोग बहुत अच्छे हैं और उन्होंने बहुत मदद की। मोतिहारी पुलिस का यह कार्य उनकी कर्तव्यनिष्ठा को दर्शाता है। यह साबित करता है कि वे हर स्थिति में जनता की सेवा के लिए तैयार रहते हैं।