बताया मद्यनिषेध कानून के क्रियान्वयन में राज्य स्तर पर मोतिहारी पुलिस की बेहतर रही उपलब्धि
Motihari, Rajan Dwivedi : पुलिस अधीक्षक डॉ• कुमार आशीष, भा•पु•से• के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा मद्यनिषेध कानून का सफल क्रियान्वयन किया गया है। इस क्रम में जिला पुलिस ने अक्टूबर माह में 1,758 लीटर देसी शराब, 1,526 लीटर नेपाली शराब, 5,732 लीटर विदेशी शराब के साथ कुल 9,016 लीटर शराब को बरामद किया है। एक माह में बरामद शराब की इतनी बड़ी मात्रा राज्य स्तर पर एक महती उपलब्धि है। एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि मद्यनिषेध कानून के तहत अक्टूबर मास में कुल 275 कांड दर्ज किए गए हैं। जिसमें 98 कांड पीने के आरोप में दर्ज किए गए हैं। कुल दर्ज कांडों में 05 ऐसे कांड है जो श्वान दस्ता के विशेषीकृत प्रयोग से दर्ज किए गए हैं। जिला पुलिस ने मद्यनिषेध कानून के अंतर्गत अक्टूबर माह में कुल 345 गिरफ्तारियां की गई है। इन गिरफ्तारियों में कुल 132 लोग शराब पीने वाले हैं। कुल गिरफ्तारियों में 03 महिला एवं 342 पुरुष हैं। राज्य के बाहर से 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जबकि बिहार राज्य की सीमा के अंदर 04 ऐसे व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है जो अन्य राज्य के निवासी रहते हुए मद्यनिषेध कानून का उल्लंघन कर रहे थे। पुलिस ने अक्टूबर माह में कोई 9,140 व्यक्तियों पर ब्रेथ एनालाइजर का प्रयोग करते हुए 132 व्यक्तियों को शराब सेवन की अवस्था में गिरफ्तार किया है।
मद्यनिषेध कानून के आपराधिक उल्लंघन में अक्टूबर माह में 50 आपूर्तिकर्ता गिरोह के सदस्य, 32 प्राप्तकर्ता गिरोह के सदस्य, 19 भंडारण गिरोह के सदस्य एवं 112 वितरणकर्ता गिरोह के सदस्य की गिरफ्तारी करते हुए अन्य 132 गिरफ्तारियां की गई है। मद्यनिषेध कानून के अंतर्गत मोतिहारी जिला पुलिस ने इस माह कुल 74 वाहनों को जप्त किया है। जिसमें 67 दोपहिया वाहन है तथा 07 अन्य श्रेणी के वाहन हैं। बता दें कि पुलिस अधीक्षक के सशक्त नेतृत्व में होम डिलीवरी के विरुद्ध जिला पुलिस द्वारा कुल 240 छापामारी करते हुए 23 कांड दर्ज किया गया एवं 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। होम डिलीवरी के विरुद्ध अभियान के क्रम में 149 लीटर देशी शराब, 106 मीटर नेपाली शराब एवं 11 लीटर विदेशी शराब को बरामद करते हुए 14 दोपहिया वाहनों को जप्त किया गया है। एसपी के कुशल नेतृत्व में मोतिहारी पुलिस ने मद्यनिषेध कानून के क्रियान्वयन में हमेशा से राज्य स्तर पर बढ़-चढ़कर अत्याधुनिक तकनीक का अनुप्रयोग किया जाता रहा है।
इसी सिलसिले में, जिला पुलिस द्वारा मुफस्सिल, बंजरिया, मलाही, केसरिया, रामगढ़वा एवं लखौरा के दियारा क्षेत्र में अत्याधुनिक ड्रोन के द्वारा छापामारी की गई जिसमें 1,800 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब का विनष्टीकरण करते हुए 03 कांड दर्ज किया गया। उक्त छापामारी में शराब बनाने वाले विभिन्न उपकरणों को भी जप्त किया गया है। शराब के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति एवं मद्यनिषेध कानून के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला पुलिस द्वारा गंडक नदी के क्षेत्र में 175 नदी गश्ती टीम का गठन किया गया है। अक्टूबर माह में इनके द्वारा नदी के इलाके में 40 छापामारी करते हुए एक अपराधियों एवं माफियाओं के इरादों के विरुद्ध एक प्रभावी डेटरेन्स बनाया गया है। मोतिहारी जिला पुलिस द्वारा अक्टूबर माह में मद्यनिषेध से संबंधित कुल 114 कांडों में अपराधियों के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल किया गया है। टंजिला पुलिस द्वारा अक्टूबर माह में 16,352 लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया जिसमें 10,902 लीटर देशी शराब तथा 5,450 विदेशी शराब थी।
बताया कि मद्यनिषेध कानून के जिला पुलिस द्वारा विधिक क्रियान्वयन के निष्ठावान प्रयासों के साथ-साथ जनता के स्तर पर जनजागरूकता अभियान, उन्मुखीकरण कार्यक्रमो, इत्यादि द्वारा भी इस कानून के प्रति आम लोगों को अनुपालन हेतु प्रेरित और संवेदनशील किया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने अरेराज अनुमंडल के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में घुसियार गांव में जन जागरूकता अभियान के दौरान उपस्थित सभी पंचायत प्रतिनिधि, विभिन्न शांति समितियों के सदस्य, सभी वरिष्ठ नागरिक, अरेराज अनुमंडल के सभी पुलिस पदाधिकारियों को शराबबंदी एवं समाज में इसके सकारात्मक प्रभावों के बारे में बताया। कहा कि मोतिहारी जिला पुलिस के अथक प्रयासों एवं पुलिस अधीक्षक की प्रेरणा से अभिभूत 140 स्कूली बच्चों ने पोस्टकार्ड पर संदेश लिखकर शराबबंदी और पूर्ण नशामुक्ति पालन का वचन लिया। एसपी ने कहा कि मोतिहारी पुलिस आम जनता से पुलिस के शराब के विरुद्ध अभियान में सूचना एवं सहयोग की अपील करती है। इस मुहिम में पुलिस प्रशासन का साथ दें, शराबबंदी को सफल बनाएं।