चंपारण : पोर्टेबल एक्स रे मशीन से टीबी मरीजों की जांच में आई तेजी

मोतिहारी

मोतिहारी / राजन द्विवेदी । प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान कार्यक्रम के तहत जिले के टीबी रोगियों को चिह्नित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोर्टेबल एक्स रे मशीन से उपलब्ध करायी गयी है ।जिससे शरीर में छिपे हुए टीबी का पता आसानी से लगाया जा ऱहा है। अभियान को गति देने के उद्देश्य से जिले के अनुमंडलीय अस्पताल ढाका में वर्ल्ड विज़न इंडिया के सहयोग से हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया।

जिसमें अल्ट्रा पोर्टेबल डिजिटल एक्सरे मशीन से टीबी मरीजों का आसानी से पहचान की गई।वर्ल्ड विजन के डिस्ट्रिक्ट लीड रामजनम सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे बिहार के पांच जिले में मोतिहारी, मुज़फ़्फ़रपुर, दरभंगा, पूर्णिया और सारण, में चलाया जा ऱहा है।

जिसमें मोतिहारी बिहार का पहला जिला हैं, जहाँ सबसे पहले इस पोर्टेबल मशीन से स्क्रिनिंग कैम्प लगाकर शुरू किया गया है। इस हेल्थ कैम्प में कई तरह का जांच किया जा रहा है। जैसे ब्लड शुगर, बी पी, एच आईवी , वेट, हाइट की जाँच की जा रहीं है।

वर्ल्ड विज़न के जिला पर्यवेक्षक रंजन कुमार वर्मा, सुमित कुमार पांडेय ने बताया की कैम्प मे 70 पेशेंट का एक्सरे किया गया जिसमें 14 टीबी के रोगी पाये गये है।टीबी रोगियों के बलगम भी संग्रह कर टेस्टिंग के लिए भेजा गया है।