मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों की सफलता को लेकर गांधी मैदान में जिला प्रशासन ने पूर्वाभास किया। साथ ही गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करते हुए संबंधित अधिकारियों को उसकी तैयारी सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से निर्देश दिया।
बताया कि आगामी 26 जनवरी 2024 गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड की सलामी, झंडोत्तोलन , राष्ट्रीय गान, झांकी की प्रस्तुति आदि कार्यक्रम का विधिवत रूप से पूर्वाभ्यास किया गया। बता दें कि जिले भर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर महानुभवों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कार्यक्रम, साफ-सफाई, राष्ट्रीय गान, झंडा तोलन आदि कार्यक्रम सुनिश्चित की गई है।
गणतंत्र दिवस पर जिला प्रशासन के द्वारा झंडा तोलन सहित अन्य कार्यक्रम में मुख्य समारोह स्थल मोतिहारी गांधी मैदान में 9:00 बजे पूर्वाह्न झंडोत्तोलन व परेड को सलामी दी जाएगी। समाहरणालय प्रांगण में झंडोत्तोलन 10:00 बजे पूर्वाह्न , अनुमंडल कार्यालय सदर मोतिहारी में 10:10 बजे पूर्वाह्न , जिला परिषद मोतीहारी 10: 20 बजे पूर्वाह्न ,
गांधी संग्रहालय मोतिहारी 10:30 बजे पूर्वाह्न, पुलिस अधीक्षक कार्यालय 10:40 बजे पूर्वाह्न, पुलिस केंद्र मोतिहारी 10:50 बजे पूर्वाह्न, महादलित टोला में झंडा तोलन 11 :20 बजे पूर्वाह्न में निर्धारित है। जबकि 12:30 बजे अपराह्न में गांधी मैदान मोतिहारी में प्रशासन एकादश बनाम पत्रकार एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है ।
संध्या 5:00 बजे महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारी गण एवं पुलिस पदाधिकारी गण उपस्थित थे।