- बिहार के राज्यपाल और मुख्यमंत्री रहेंगे कार्यक्रम में मौजूद
-19 को दीक्षांत समारोह में 161 विद्यार्थियों को मिलेगा स्वर्ण पदक तो 1485 को मिलेगी डिग्री
मोतिहारी/राजन द्विवेदी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के पहले दीक्षांत समारोह में देश के महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि होंगी। साथ हीं राज्य के गवर्नर राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। सूच्य है कि दीक्षांत समारोह 19 अक्टूबर को बापू सभागार में आयोजित होगी इसको लेकर जिला प्रशासन काफी एक्टिव दिख रही है।
पहले दीक्षांत समारोह में 161 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक तथा 1485 विद्यार्थियों को सम्बंधित डिग्री प्रदान की जाएगी । दीक्षांत समारोह को लेकर विद्यार्थियों में काफी हर्ष एवं उत्साह देखने को मिल रहा है।
वहीं उनके आगमन को लेकर शहर की सड़कों को चकचक बनाया जा रहा है। बेतरतीब बिजली के खंभे हटाकर उनकी जगह सुन्दर और उच्च गुणवत्ता वाले खंभे तरीके से विभाग लगाने में जुट गया है। जबकि दशहरा पूजा और आगमन को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने में पुलिस प्रशासन जुटा हुआ है।