- जिलाधिकारी ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, कार्यक्रमों के सफल आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी…
मोतिहारी / राजन द्विवेदी । जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में आज राधाकृष्णन भवन में आगामी 22 मार्च 2022 को बिहार दिवस के शुभ अवसर पर होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई। जिसमें बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करते हुए संबंधित अधिकारियों को उसके सफल आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई।
बताया कि कार्यक्रमों की शुरुआत सुबह सात से आठ बजे के बीच महिला एवं पुरुष के मैराथन दौड़ से शुरू होगी। मैराथन दौड़ गांधी मैदान मोतिहारी से प्रारंभ होकर कचहरी रोड, बलुआ ओवर ब्रिज, वाया टाउन थाना, मोतिहारी से टर्न लेकर पुनः बलुआ ओवर ब्रिज भाया कचहरी रोड, गांधी बाल उद्यान तक होगा। वहीं दिन के 11 बजे से 01 बजे तक मोतिहारी गांधी संग्रहालय, मोतिहारी में चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
वहीं क्वीज प्रतियोगिता दिन के एक बजे से अपराहन 3 बजे तक तो
भाषण प्रतियोगिता दिन के 1:00 से अपराहृन 3 बजे तक होगा। जबकि समाहरणालय परिसर में रंगोली कार्यक्रम अपराह्न 3 से 5 बजे अपराह्न तक होगा। सांस्कृतिक एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन मोतिहारी नगर भवन में संध्या 5:00 बजे से 8:00 रात्रि तक होगा। बिहार दिवस के शुभ अवसर पर उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डीएम ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मौके पर अपर समाहर्ता शशि शेखर चौधरी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ सुमन यादव, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरूण गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, नजारत शाखा पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, समादेष्टा मोतिहारी, नगर आयुक्त सुनील कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सामान्य शाखा पदाधिकारी, जिला स्थापना शाखा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।