चंपारण : मोतिहारी से राधामोहन सिंह एवं शिवहर से लवली आनंद व योगी अखिलेश्वर दास 29 को भरेंगे नामांकन पर्चा

मोतिहारी

मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण एवं शिवहर लोकसभा क्षेत्र में लोस चुनाव 2024 को लेकर कल यानी 29 अप्रैल को सुबह दस बजे अधिसूचना जारी होने के साथ ही उम्मीदवारों के नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने व्यापक इंतजाम कर लिया है। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम हैं।

समाहरणालय परिसर में सुरक्षा बैरिकेटिंग, चेक पोस्ट, जगह जगह स्टाल, बैठने के लिए टेंट आदि की व्यवस्था लगभग पूरी हो चुकी है। वहीं अधिसूचना जारी होने के साथ ही निवर्तमान भाजपा सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री सह एनडीए उम्मीदवार राधामोहन सिंह पूर्वी चंपारण लोकसभा से चुनाव लड़ने के लिए कल 29 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

वहीं शिवहर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार पूर्व सांसद लवली आनंद एवं निर्दलीय प्रत्याशी योगी अखिलेश्वर दास भी नामांकन दाखिल करने के पहले दिन ही अपना नामांकन पर्चा भरेंगे। एनडीए के मोतिहारी और शिवहर उम्मीदवारों के नामांकन को लेकर लोगों में काफी उत्साह और तैयारी देखी जा रही है। वहीं मोतिहारी के एतिहासिक गांधी मैदान एवं ढाका में जनसभा के भी आयोजन किए गए हैं।

इस संबंध में भाजपा के मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने बताया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन समर्थित भाजपा के पूर्वी चंपारण के लोकसभा प्रत्याशी सांसद राधा मोहन सिंह 29 अप्रैल को अपना नामांकन दखिल करेंगे। 29 अप्रैल को साढ़े ग्यारह बजे दिन में संसदीय कार्यालय, भाजपा गांधी कंपलेक्स से राधामोहन सिंह नामांकन के लिए प्रस्थान करेंगे।

उनके साथ क्षेत्र के सभी विधायक, विधान परिषद सदस्य, पूर्व विधायक एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य साथ रहेंगे। वहीं 2 बजे दिन में गांधी मैदान में आयोजित सभा में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, एलजेपीआर के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, बिहार सरकार के मंत्री संतोष मांझी सुमन,

मंत्री जनक चमार, मंत्री हरि सहनी, ढाका विधायक पवन जायसवाल सहित अन्य नेता गांधी मैदान में सभा को संबोधित करेंगे। वहीं ढाका में होने वाली जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सहित कई दिग्गज नेताओं के जुटान होने की खबर है।