मोतिहारी / राजन द्विवेदी। नगर के प्रसिद्ध नरसिंह बाबा हनुमान मंदिर परिसर में आज जन जागृति सेवा समिति के तत्वावधान में रामकथा सह हनुमान आराधना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य यजमान पत्रकार गिरीश मिश्र, पुलिस पदाधिकारी मनीष कुमार ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन कार्य कर राम कथा सह हनुमान आराधना का श्रीगणेश किया।
वहीं आचार्य रामेश्वरम तिवारी संग पंडितों की टोली ने संगीतमय राम कथा एवं हनुमान आराधना कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराया। इस दौरान जिले के कई पुलिस पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक और वरीय पत्रकार गण मौजूद रहे। आयोजन समिति ने कहा कि जन जागृति के लिए भगवान की भक्ति व आराधना से लोगों को जोड़ना आज के दौर में सबसे माध्यम है।
भजन कीर्तन लोगों में व्याप्त विकार, रोग, तृष्णा और तनाव जैसे रोग को दूर करने में सक्षम है। इससे मानवीय संवेदना और एक दूसरे के प्रेम को प्रगाढ़ होती है। वैसे में यह कार्यक्रम कई उद्देश्यों को पूरा करने में सक्षम है।