चंपारण : “सामाजिक न्याय पखवाड़ा ” के कार्यक्रमों को लेकर सांसद ने पदाधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

मोतिहारी
  • बीजेपी के स्थापना दिवस को लेकर निर्धारित 7 से 20 तक के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों की सफलता को लेकर हुई बैठक….

मोतिहारी / राजन द्विवेदी । भाजपा के स्थापना दिवस पर 7 से 20 अप्रैल तक निर्धारित राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम “सामाजिक न्याय पखवाड़ा ” को लेकर आज भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना की अध्यक्षता में एक बैठक हुई।

जिसमें विशेष रूप से मौजूद सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने मार्गदर्शन किया। वहीं श्री सिंह ने ” सामाजिक न्याय पखवाड़ा ” के अंतर्गत निर्धारित कार्यक्रमों को लेकर अलग अलग जिम्मेवारी भी तय की।

सामाजिक न्याय पखवाड़ा ” के तहत 07 अप्रैल को आयुष्मान भारत कार्यक्रम एवं 08 अप्रैल को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्धारित कार्यक्रम किए गए। वहीं 09 अप्रैल को हर घर नल और हर घर जल योजना के संबंध में लाभुकों को बताना और गर्मी के कारण छतों पर मिट्टी के बर्तन में पक्षियों के लिए पानी रखने का कार्यक्रम है।

11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले जयंती के अवसरनपर अनुसूचित के स्कूलों में पहुंच कर समुदाय के बच्चों के बीच स्टेशनरी एवं फल वितरण, 12 अप्रैल को फ्री टीकाकरण योजना के तहत टीकाकरण के संबंध में जागरूकता के लिए शिक्षण संस्थानों का दौरा का कार्यक्रम, 13 अप्रैल को प्रधानमंत्री अन्न योजना कार्यक्रम,14 अप्रैल को बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जयंती, 15 अप्रैल को अनुसूचित जाति कल्याण के तहत कार्यक्रम, 16 अप्रैल को असंगठित क्षेत्र की मजदूर सम्मेलन, 17 अप्रैल को वित्तीय समावेशी गौरव दिवस, 18 अप्रैल को विश्व विरासत दिवस, 19 अप्रैल को महिला मोर्चा द्वारा पोषण अभियान के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों का भ्रमण और अभिनंदन एवं 20 अप्रैल को आजादी के अमृत मोहत्सव में गुमनाम नायक को श्रद्धांजलि का कार्यक्रम निर्धारित है।

मौके पर हरसिद्धि विधायक कृष्णनंदन पासवान, पिपरा विधायक श्यामबाबू यादव,गोवंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी, कल्याणपुर पूर्व विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह, जिला उपाध्यक्ष बसंत मिश्रा, जगजीवन पासवान, प्रभावती देवी, डॉ०हेना चंद्रा,रविन्द्र सहनी ,जिला महामंत्री द्वय डॉ०लालबाबू प्रसाद एवं मार्तण्ड नारायण सिंह,जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद, जिला प्रवक्ता संजीव सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा अब्दुल कलाम, प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा मनोज पासवान एवं डॉ उमेश चंद्रा, प्रदेश सह-संयोजक पंचायती राज मोर्चा राजन मिश्रा, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा मीना मिश्रा, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा मोहिब्बुल हक, जिला संयोजक शिक्षा प्रकोष्ठ प्रो०अरुण कुमार मिश्र, जिला संयोजक बुद्धिजीवि प्रकोष्ठ अनिल वर्मा, जिलाध्यक्ष अतिपिछड़ा मोर्चा अनिरुद्ध सहनी, नगर अध्यक्ष उत्तरी मंडल योगेन्द्र प्रसाद, नगर अध्यक्ष दक्षिणी मंडल रविभूषण श्रीवास्तव, जिला मंत्री विनोद कुशवाहा, कोषाध्यक्ष टिंकू जी, कार्यालय मंत्री पप्पू पाण्डेय, उत्तम मिश्रा, शंकरानंद कश्यप, संजय ठाकुर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।