मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। समाहरणालय भवन पूर्वी चंपारण के एनआईसी से प्रेक्षक प्रबंधन कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोषांग के सभी अन्य पदाधिकारी, सभी बीडीओ एवं प्रेक्षक के लिए प्रतिनियुक्त संपर्क पदाधिकारी के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश दिए गए। इस दौरान अभी तक की गई तैयारी की समीक्षा भी की गई।
समीक्षा के क्रम में नोडल पदाधिकारी ने बताया कि प्रेक्षक के आगमन पर उन्हें पटना हवाई अड्डा से अगवानी कर जिला मुख्यालय लाने, उनके आवासन, उनकी सुरक्षा एवं अन्य सभी जरूरी चीजों की ससमय व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी।
सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारियों से संपर्क कर प्रेक्षक के लिए फोल्डर तैयार करना तथा ससमय उसे उपलब्ध कराना होगा। प्रेक्षक के आगमन पर समाचार पत्रों के माध्यम से संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र में इसकी सूचना आम जन को उपलब्ध करानी होगी। इसके लिए सभी जरूरी तैयारी कर लेने का निर्देश दिया गया।