मोतिहारी / राजन द्विवेदी। “नर सेवा ही नारायण की सेवा होती है” जिसे रोटरी क्लब मोतिहारी ,रेड क्रॉस मोतिहारी वर्षों से इसे चरितार्थ करता आ रहा है। एक बार फिर रोटरी क्लब मोतिहारी और रेड क्रॉस सोसाइटी मोतिहारी के संयुक्त प्रयास से 3 महीने के लिए डेंटल एक्सट्रैक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत खराब दांत को फ्री में निकला जाएगा। इन सब का मुख्य उद्देश्य वैसे नागरिकों को लाभ पहुंचाना है। रोटरी क्लब के सदस्यों का मानना है कि हम लोग उन लोगों से थोड़े से ज्यादा खुशनसीब है। वहां उन सभी को और के लिए जो हो सकता है जरूर करेंगे।
हॉस्पिटल का फी भी जीवन मे एक बार ही देना होगा। खराब दांत को अच्छे से निकलने की जिम्मेदारी डॉ साहब की होगी।
मुफ्त चिकित्सा शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि मोतिहारी नगर निगम की महापौर प्रीति कुमारी ने किया। मौके पर रेड क्रॉस मोतिहारी के चेयरमैन रोटेरियन ईं बिभूति नारायण सिंह, रो0 महेश प्रसाद सिन्हा, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रोटेरियन संजय जायसवाल, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष धीरा गुप्ता ईत्यादि उपस्थित रहें। महापौर प्रीति कुमारी ने कहा कि रोटरी क्लब मोतिहारी और रेड क्रॉस मोतिहारी के सामाजिक कार्यों खासकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमेशा से सराहनीय रहा है। उनके द्वारा किया गया कार्यक्रम बेमिसाल होते है।
आप दिल के छेद के मुफ्त इलाज को लीजिए या बिना हाथ पैर के लोगों को कृत्रिम हाथ पैर मुफ्त में देना हो। दंत चिकित्सा के क्षेत्र में आज का कार्यक्रम मुफ्त डेंटल एक्सट्रैक्शन एक मिल का पत्थर साबित होगा। रेड क्रॉस सोसाइटी मोतिहारी के चेयरमैन इंजीनियर विभूति नारायण सिंह ने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्र के बहुतेरे नागरिकों को पैसे की कमी। जानकारी की कमी की वजह से अनट्रेड (क्वेक डॉ) लोगों से दांत निकालना पड़ रहा है । इस डेंटल सेक्शन कार्यक्रम की सफलता से पूरे जिले के वैसे लोगों को काफी लाभ मिलने वाला है जिन्हें खराब दांत को निकालने का पैसा नहीं लगेगा।
उन्होंने रेड क्रॉस के रोटरी क्लब मोतिहारी के कई कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रोटेरियन संजय जायसवाल ने कहा मुफ्त डेंटल एक्सट्रैक्शन कार्यक्रम एक सराहनीय कदम है। उन से लाभान्वित होने की गुजारिश की। अंबिका डेंटल हॉस्पिटल के डायरेक्टर अमित कुमार ने कहा पैसे की कमी की वजह से जिले के किसी भी नागरिक को अब कामचलाऊ डेंटल ट्रीटमेंट चलाने की कोई आवश्यकता नहीं है। धन्यवाद ज्ञापन महेश प्रसाद सिन्हा ने किया।