नशा मुक्त बिहार बनाने को लेकर हाफ मैराथन दौड़ का किया आयोजन
Motihari, Rajan Dwivedi : जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, डीडीसी समीर सौरभ एवं सदर एसडीओ श्रेष्ठ अनुपम ने आज मोतिहारी गांधी मैदान में नशा मुक्त बिहार एवं निर्वाचन स्वीप गतिविधि के लिए हाफ मैराथन 2022 का सफल आयोजन किया। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, मद्य निषेध निबंधन विभाग, जिला निर्वाचन विभाग तथा जिला प्रशासन मोतिहारी के संयुक्त तत्वाधान में आज पूर्वाहन में गांधी मैदान, मोतिहारी में नशा मुक्त बिहार एवं निर्वाचन स्वीप गतिविधि हाफ मैराथन का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। हाफ मैराथन के माध्यम से निर्वाचक सूची के पुनरीक्षण संबंधित स्वीप गतिविधि के अंतर्गत वैसे निर्वाचक को संदेश पहुंचाया जो 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष के हो रहे हैं। आगामी 8 दिसंबर 2022 तक वे अपना नाम बीएलओ के माध्यम से या वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं। बताया कि हाफ मैराथन 2022 का मुख्य उद्देश्य नशा मुक्त बिहार बनाना है। युवाओं के बीच हाफ मैराथन के माध्यम से संदेश पहुंचाया गया। आओ चले दौड़ लगाएं, नशा मुक्त बिहार बनाएं।
हाफ मैराथन कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने स्वयं दौड़ लगाकर युवाओं के मनोबल को बढ़ाया। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ रहने के लिए दौड़ना/ खेलना /शारीरिक व्यायाम /संतुलित खानपान अति आवश्यक है। हाफ मैराथन दौड़ में सैकड़ों महिला-पुरुष /बालक- बालिकाओं ने हिस्सा लिया। हाफ मैराथन का शुभारंभ गांधी मैदान, मोतिहारी से प्रारंभ किया गया, जो शहर के बलुआ ओवर ब्रिज, नगर थाना होते हुए 10 किलोमीटर एवं 5 किलोमीटर हाफ मैराथन दौड़ को सफल बनाया गया। डीएम ने पुरुष /महिला/ बालक/ बालिका वर्ग में प्रथम/ द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागी को क्रमशः 5000,3000, 2000, का नकद पुरस्कार प्रदान किया।
साथ ही टॉप टेन में आने वाले प्रतिभागियों को 1-1 हजार का नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं उत्कृष्ट प्रतिभागियों को ट्रैक सूट एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर पुलिस उपाधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोतिहारी सदर अरूण कुमार गुप्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी , सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, डीआईओ के अलावे महिला/ पुरुष/ बालक/ बालिका प्रतिभागी एवं दर्शकगण उपस्थित थे।