चंपारण : केसरिया में स्कूल बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी, दर्जनों बच्चे जख्मी

मोतिहारी

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया में बच्चों से भरी स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। घटना में कई बच्चे जख्मी हुए हैं। बस दिल्ली पब्लिक स्कूल की बतायी जा रही है, जिसपर कोई रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है। घटना के बाद स्थानीय लोग दौड़कर आए और बच्चों को बाहर निकाला। सभी बच्चों को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां से इलाज के बाद बच्चों को छुट्टी दे दी गई।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

घटना के बाद बच्चों में दहशत का माहौल है। बताया जाता है कि केसरिया शहर में ही संचालित दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस छुट्टी के बाद बच्चों को घर लेकर जा रही थी। इसी दौरान शहरी क्षेत्र में ही बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। बस पलटने के बाद आस पास के लोग दौड़ पड़े। किसी बच्चे को गंभीर चोट नहीं लगी है। लगभग एक से डेढ़ दर्जन बच्चों के जख्मी होने की बात बतायी जा रही है।

कई अभिभावक मौके पर पहुंचकर बच्चों को साथ ले गए। इलाज के लिए आई छात्रा ने बताया कि बस गोची की तरफ से जा रही थी। इसी दौरान बस में सवार एक बच्चा खेलते-खेलते ड्राइवर के शरीर पर कूद गया। इसलिए बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना को लेकर डीपीएस स्कूल के प्रबंधन से जानकारी लेने की कोशिश की गई, लेकिन स्कूल प्रबंधन से संपर्क नहीं हो पाया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है।