चंपारण : विज्ञान दिवस पर लगा विज्ञान प्रदर्शनी, बच्चों ने दिखाया बाल वैज्ञानिक का दम

मोतिहारी

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। जिले के राजेपुर उच्च मध्य विद्यालय एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में साइंस फॉर सोसायटी के तत्वावधान में विज्ञान प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया। विज्ञान मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि शिक्षाविद अब्दुल कलाम और महेश प्रसाद ने संयुक्त रूप से पौधे में पानी डालकर किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

मुख्य अतिथि का स्वागत मनीषा और टीम ने स्वागत गान से किया तो मुकुल, आराध्या, सोनाली और अभिनव ने हम होंगे कामयाब गाना गाया। स्वागत भाषण में साइंस फॉर सोसायटी के संयुक्त सचिव मुन्ना कुमार ने विज्ञान को जीवन का अभिन्न अंग बताया और अंधविश्वास से बचे रहने का उपाय भी।

जज के रूप पंकज कुमार, वीरेंद्र कुमार यादव और कलाम सर रहे। सभी प्रतिभागियों ने विज्ञान का अलग अलग मॉडल बनाया जो काफी आकर्षक और समाज हित में रहा। व्यक्तिगत स्तर भूकंप से बचने हेतु अलार्म बनाने वाली निशा कुमारी को प्रथम पुरस्कार मिला तो वही द्वितीय स्थान पर विक्की कुमार,और चंद्रयान बनाने वाली प्रीति तीसरे स्थान पर रही।

वही समूह में नव्या कुमारी की टीम प्रथम ,संस्कार राज की टीम द्वितीय और निशा &सोनी की टीम तृतीय रही। स्कूल के प्रधानाध्यापक ने अपने संबोधन में बच्चों को बाल वैज्ञानिक से महान वैज्ञानिक बनने की शुभकामना दिए। कार्यक्रम का संचालन 11वीं छात्रा निशा कुमारी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में गौरव कुमार, आर के कुशवाहा, रूपम वर्मा, राधा देवी, श्रीकांत राम, सौरव कुमार, अली अहमद आदि शामिल रहे।