मोतीहारी / राजन द्विवेदी। जनसुराज की नीतियों से प्रभावित हो कर जिले के वरीय पत्रकार बिनोद कुमार सिंह ने जनसुराज विचार मंच का दामन थाम लिया है। जनसुराज ने श्री सिंह को पूर्वी चंपारण जिले का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। जाहिर है, श्री सिंह जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की नीतियों को बुद्धिजीवियों तक पहुंचाने का काम करेंगे। आज पटना स्थित जनसुराज के दफ्तर में विधिवत इस बाबत नियुक्ति पत्र जारी किया गया।

जिसे श्री सिंह की ओर से प्रसिद्ध अधिवक्ता, पटना हाई कोर्ट कुमार अमित ने प्राप्त किया। इधर ज्यों ही श्री सिंह की नियुक्ति की खबर आई, जनसुराजियों में खुशी की लहर दौड़ गई। बधाई देने वालों का तांता लग गया।
जिसमें जनसुराज जिलाअध्यक्ष रामशरण यादव, महासचिव कृष्णकांत मिश्रा, कार्यालय प्रभारी अरुण कुमार तिवारी, जिला संरक्षक राघवेंद्र पाठक, शिक्षाविद आलोक शर्मा, वरीय जनसुराजी पत्रकार राजन द्विवेदी, डॉक्टर मंजर नसीम,
अजय कुमार आज़ाद, सुधा वर्मा, चिरैया विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी संजय सिंह, पत्रकार शशि शेखर, आनंद प्रकाश, सुदिष्ट नारायण ठाकुर, राकेश ओझा, मनोज राम, हिमांशु कुमार, प्रशांत कुमार, नुरुल हक, आलोक शर्मा, अधिवक्ता आशीष दत्त, दिनेश्वर प्रसाद, रजनी भूषण किशोर, एस के पंकज, अजय कुमार गुप्ता, पूर्व मेयर प्रत्याशी शिव कुमार समेत काइयों के नाम शामिल हैं।