चंपारण : मोतिहारी में शौर्य वेदना उत्सव 7 व 8 मार्च को, राज्यपाल करेंगे उद्घाटन : राधामोहन सिंह

मोतिहारी

सांसद ने तैयारी का लिया जायजा, बिहार के लोगों को किया आमंत्रित, टैंक सहित मेजर हथियारों की होगी प्रदर्शनी

मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। आगामी 7 एवं 8 मार्च को मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में शौर्य वेदना उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसकी तैयारी में सेना के पदाधिकारी एवं जवान जुट गए हैं। मोतिहारी में पहली बार देश के तीनों सेनाओं का कार्यक्रम होगा। जिसमें सेना की लाइफ स्टाइल और देश की सुरक्षा में प्रयुक्त होने वाले मेजर वैपन्स व सामान्य हथियारों की प्रदर्शनी स्टाल लगाकर की जाएगी।

इस क्रम में आज उक्त कार्यक्रम की तैयारी का पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने जायजा लिया। साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को भी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में सांसद श्री सिंह ने कहा कि शौर्य वेदना उत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के राज्यपाल करेंगे। इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को भी आमंत्रित किया गया है।

बताया कि यह मुख्य रूप से सेना का मेला है। जिसमें उनके शौर्य और पराक्रम से आम लोगों को अवगत कराया जाएगा। इसमें देश की तीनों सेनाओं की सहभागिता होगी। बताया कि इस अवसर पर जाब कैंप भी लगेगा। जिसके माध्यम से यहां के युवाओं और रिटायर्ड फौजी को रोजगार अवसर मिलेगा। कहा कि मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन दिन के दस बजे होगा तो जाब कैंप का उद्घाटन दिन के साढ़े ग्यारह बजे होगा।

उन्होंने मोतिहारी जिले के साथ साथ बिहार के लोगों को इस मेले में आकर सेना के शौर्य और पराक्रम को देखने के लिए आमंत्रित किया। वहीं दूसरी ओर आर्मी के मेजर जनरल विकास भारद्वाज ने बताया कि इस कार्यक्रम में सात मेजर इक्यूपमेंट का प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें टैंक, बोफोर्स गन सहित क्यूआर वैपन्स शामिल होंगे। जबकि 17 अन्य इस्तेमाल होने वाले वैपन्स को प्रदर्शित किया जाएगा।

रोजगार कैंप के लिए रजिस्ट्रेशन सुबह 9:30 बजे शुरू होगा। इस मौके पर बिहार रेजीमेंट सेंटर के कमांडेंट के.एस.जसपाल, एसपी स्वर्ण प्रभात, नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, एडीएम, एसडीओ श्वेता भारती, मोतिहारी नगर निगम के उप महापौर डॉ लालबाबू प्रसाद सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।