Champaran: सीताराम सिंह सेवा ट्रस्ट ने साइक्लिंग संघ को सौंपी प्रोफेशनल साइकिल

मोतिहारी

बिहार विभूति स्वर्गीय सीताराम सिंह की जयंती के अवसर पर 80 हजार कीमत की प्रोफेशनल रेसिंग साइकिल देने की हुई थी घोषणा

Motihari, Rajan Dwivedi : सीताराम सिंह सेवा ट्रस्ट मोतिहारी ने जिला साइक्लिंग संघ को विधिवत रूप से आज प्रोफेशनल रेसिंग साइकिल प्रदान किया। स्थानीय मधुबन सेंट्रल स्कूल परिसर में विद्यालय के निदेशक रणवीर सिंह ने संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा को 80 हजार रुपए कीमत की प्रोफेशनल साइकिल प्रदान किया। श्री सिंह ने कहा कि जिले में साइक्लिंग गेम का तेजी से विकास हो रहा है। खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। खिलाड़ियों की प्रतिभा को आगे बढ़ने में ब्रेक नहीं लगने दिया जाएगा। कहा कि राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अच्छे प्रोफेशनल साइकिल की आवश्यकता को देखते हुए सीताराम सिंह सेवा ट्रस्ट ने प्रेरणा दिवस समारोह के अवसर पर प्रोफेशनल साइकिल देने की घोषणा की थी। जिसे आज विधिवत रूप से संघ के सचिव को प्रदान किया गया।

संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा ने कहा कि सीताराम सिंह सेवा ट्रस्ट द्वारा दिया गया प्रोफेशनल साइकिल संघ के प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए काफ़ी अहम साबित होगा। मौके पर राज्यस्तरीय साइक्लिंग प्रतियोगिता में मेडल जीतने वाली खिलाड़ियों को शॉल व बुके देकर सम्मानित किया और नेशनल में बेहतर प्रदर्शन करने का हौसला बढ़ाया.

मौके पर संघ के संयुक्त सचिव सुधीर कुमार, पकड़ीदयाल अनुमंडल ईकाई के संयुक्त सचिव शशिचंद्र तिवारी, प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार सिंह, मधुबन सेंट्रल स्कूल के प्राचार्य क्वीडी अंसारी, रामनिहोरा सिंह, रामविनय सिंह, सौरभ गुप्ता, दीनानाथ सिंह, अकिंन्द्र सिंह, गोपाल सिंह, रामप्रवेश सिंह, खिलाड़ियों में बेबी, अप्पी, प्रियांशु, अंजली, सृष्टि सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।