चंपारण : स्मार्ट मीटर गरीब व किसानो से लूट का व्यवसाय : राजद

मोतिहारी

संग्रामपुर / उमेश कुमार। प्रखण्ड व अंचल कार्यालय के मुख्य गेट पर राजद कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट मीटर को खिलाफ घरना व प्रदर्शन किया। राज्य परिषद सदस्य अवधेश राय ने सम्बोधित में कहा कि पूरे राज्य स्मार्ट मीटर लकर गरीबों व किसानों से सरकार धोखा कर रही है।

राजद स्मार्ट मीटर लगाने की योजना की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से बंद करने की मांग करता है।स्मार्ट मीटर लगाकर सरकार गरीब का विद्युत विभाग के साथ तालमेल कर शोषण कर रही है।

धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष नारायण राय, सुरेंद्र सहनी, रामशकल प्रसाद यादव, नागा दास, उमाशंकर सहनी, रमकबाल तिवारी, अरुण प्रसाद , संतोष यादव सहित दर्जनों मौजूद थे।