मोतिहारी / राजन द्विवेदी। पूर्वी चंपारण जिले में अपराधियों पर नकेल कसने और लोगों को भयमुक्त करने की पहल एसपी स्वर्ण प्रभात ने की है। इसी क्रम में आज एसपी ने आने वाले पर्व त्यौहार को देखते हुए एवं आमजन के साथ साथ महिला एवं लड़कियों को भयमुक्त करने के लिए छह क्वीक रिस्पांस टीम का गठन किया। वहीं सभी क्यूआर टीम को पुलिस केंद्र से एसपी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस संबंध में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि आगामी पर्व त्यौहार को देखते हुए 6 क्यूआर टीम का गठन किया गया है।
जिसमें महिला क्यूआर टीम यानी ( केसरिया शक्ति दल),
बाइक क्यूआर टीम, वज्र टीम, दंगा टीम सहित दो अन्य सामान्य क्यूआर टीम शामिल हैं। कहा कि इस टीम से पर्व त्योहारों और विधि व्यवस्था संधारण सुदृढ़ होगी।
उक्त सभी टीम को हेलमेट, लाठी, शील्ड , टियर गैस इत्यादि दंगा निरोधी उपकरणों से लैस किया गया है।
वहीं केसरिया शक्ति टीम मोतिहारी टाउन में भ्रमणशील रहेगी। महिला सुरक्षा और महिला अपराध के रोकथाम की दिशा में काम करेगी। महिला व बच्चियों के साथ छेड़खानी पर रोक लगेगी। मनचलों के विरुद्ध कड़ी कारवाई होगी।