चंपारण : पूर्वी चंपारण पुलिस के एप और वेबसाईट को एसपी ने किया लांच, मिलेगी अब घर बैठे सुविधा

मोतिहारी

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। पूर्वी चंपारण पुलिस के एप और वेबसाईट को एसपी स्वर्ण प्रभात ने आज लांच किया है। अब इस एप और वेबसाइट के माध्यम से ई सनहा दर्ज किया जाएगा। साथ ही घर बैठे खोए सामानों का सनहा दर्ज कराया जा सकेगा।

ऑनलाइन अनुसंधान की प्रगति के साथ ही ऑनलाइन शिकायत दर्ज होगी।‌साथ ही एसपी के साथ ऑनलाइन अपॉइंटमेंट, पासपोर्ट सत्यापन, किराएदार का सत्यापन, मोस्ट वांटेड, गुप्त सूचना, पुलिस मित्र, सुझाव एवं प्रतिक्रिया भी आम लोग दे सकेंगे।