मोतिहारी / राजन द्विवेदी। मोतिहारी नगर थाना की पीएसआई श्वेता कुमारी को एसपी स्वर्ण प्रभात ने ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान पीएसआई श्वेता कुमारी फोन चलाते हुए पाई गईं, जिसके बाद नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार की अनुशंसा पर यह कार्रवाई की गई।पीएसआई श्वेता कुमारी का विवादों से पुराना नाता रहा है।
इससे पहले भी वह कई बार सुर्खियों में रह चुकी हैं। एक बार सदर अस्पताल में एक नर्स को थप्पड़ मारने के मामले में वह विवादों में आई थी। इस घटना को लेकर नर्सों ने घंटों तक काम रोककर प्रदर्शन किया था। हाल ही में श्वेता कुमारी ने नगर थाना छोड़कर सिविल ड्रेस में रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में अपराधी पकड़ने की कोशिश की थी।
इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बना लिया और उनकी पिटाई कर दी। खुद को बचाने के लिए श्वेता ने हवाई फायरिंग भी की थी। गनीमत रही कि रघुनाथपुर थाना की पुलिस समय पर पहुंच गई और उन्हें छुड़ाया। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार की अनुशंसा पर पीएसआई श्वेता कुमारी को ड्यूटी में लापरवाही के लिए निलंबित किया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि पुलिसकर्मियों को अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। इस कार्रवाई ने मोतिहारी पुलिस महकमे में हलचल मचा दी है।