टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सिसहनी और चंदनबारा टीमों के बीच हुई टक्कर
मोतिहारी / राजन द्विवेदी। जिले के पताही प्रखंड क्षेत्र स्थित बाराशंकर पंचायत में शनिवार को टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आयोजन हुआ। इस टूर्नामेंट का जन सुराज के जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रत्याशी ईं. संजय कुमार ने फीता काटकर किया। इस मैच में सिसहनी और चंदनबारा टीमों के बीच टक्कर हुई। यहां, युवाओं के बीच उत्साह भरा माहौल था। बजरंग क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सिसहनी और चंदन बारा के बीच पहला मैच खेला गया।
इस मैच में उत्साह के साथ संघर्ष में खिलाड़ियों को उनके प्रतियोगि भाव के लिए व्यक्तिगत स्वागत किया। ईं. संजय कुमार ने कहा कि खेल से मैत्री भावना बढ़ती है और इससे न केवल शारीरिक स्वास्थ्य सुधरता है, बल्कि मानसिक विकास भी होता है।
उन्होंने टूर्नामेंट को सफलता पूर्वक आयोजित करने वाले बजरंग क्रिकेट क्लब की प्रशंसा की। उसके बाद, जन सुराज के सभी साथियों के नेतृत्व में, उन्होंने मैदान में उतरकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों को साक्षात्कार किया। मौके पर स्थानीय पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मुकेश सिंह, शिव शंकर मिश्रा, जन सुराज प्रखंड अध्यक्ष रवि शंकर सिंह, जन सुराजी संतोष राउत, यूथ क्लब अध्यक्ष दिलीप मेहता, मैच आयोजक सन्नी सिंह, प्रभुदेवा, मिठू कुमार, नितेश तिवारी, आकाश कुमार शामिल थे।