- शक्ति केंद्रों और बूथ कमेटियों के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन
मोतिहारी/राजन द्विवेदी। भारतीय जनता पार्टी के चंद्रहिया स्थित जिला कार्यालय में आज मोतिहारी ग्रामीण एवं पिपराकोठी प्रखंड के शक्ति केंद्रों एवं बूथ कमिटी के दायित्वधारियों की कार्यशाला हुई। कार्यशाला में सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने करणीय कार्य, संगठनात्मक सशक्तिकरण एवं निर्धारित कार्यक्रमों को लेकर जरूरी मार्गदर्शन देते हुए कहा कि बूथ को मजबूत करना सबसे जरूरी कार्य है।
बूथ को मजबूत किये बिना निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति संभव नहीं है। श्री सिंह ने कहा कि आज भाजपा कामयाबी के जिस शिखर पर पहुंची है उसके आधार में अनगिनत देवदुर्लभ कार्यकर्ताओं का परिश्रम और त्याग है।
कार्यशाला में मोतिहारी विधायक पूर्व मंत्री बिहार सरकार प्रमोद कुमार, जिला अध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, प्रवासी राजन मिश्रा एवं पंकज सिन्हा सहित बड़ी संख्या में मोतिहारी ग्रामीण एवं पिपराकोठी प्रखंड के शक्ति केंद्रों एवं बूथ कमिटी के दायित्वधारी उपस्थित थे।