चंपारण : शैक्षिक सह एक्सपोजर ट्रिप में छात्रों ने ली क्लीनिकल और अनुसंधान सुविधाओं की जानकारी

मोतिहारी

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। समाज कार्य विभाग एवं महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में एक शैक्षिक सह एक्सपोजर ट्रिप का आयोजन हुआ। जिसमें छात्रों ने दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े कैंसर केंद्रों में से एक- होमी भाभा कैंसर अनुसंधान अस्पताल और संस्थान, मुजफ्फरपुर का दौरा किया।

यात्रा विभागीय शिक्षक डॉ. रश्मिता राय, डॉ. उपमेश तलवार और डॉ. अनुपम वर्मा के निर्देशन में हुई। छात्रों ने क्लीनिकल ​​और अनुसंधान सुविधाओं का दौरा किया। जहां चिकित्सकों और वैज्ञानिकों से मुलाकात की। कैंसर रोग के होने के कारण प्रक्रिया और इसे कैसे रोका जा सकता है, जैसी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।

जागरूकता संवेदीकरण, रोकथाम, समुदाय के लिए आवश्यक देखभाल और कैंसर के प्रबंधन में शामिल विभिन्न गतिशीलता और रणनीतियों के बारे में भी छात्रों ने जानकारी प्राप्त की। संस्थान कैसे सक्रिय रूप से भयानक बीमारी का मुकाबला कर रहा है, इसकी जानकारी भी छात्रों ने ली।

विभागीय शिक्षकों ने भविष्य में छात्र विनिमय कार्यक्रम, इंटर्नशिप कार्यक्रम, कार्यशाला और व्याख्यान के आयोजन करने पर बल देते हुए कहा कि कैंसर अनुसंधान हॉस्पिटल और संस्थान तथा समाज कार्य विभाग, एमजीसीयू छात्र कल्याण एवं उनके कैरियर विकास को बढ़ावा देने के लिए परस्पर मिलकर कार्य करेंगे।