मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। पूर्वी चंपारण क्षेत्र में रएलपथ दोहरीकरण कार्य प्रगति तेजी से हो रहा है। इसी क्रम में आज सुगौली जंक्शन सेमरा रेलवे स्टेशन के बीच रएलपथ दोहरीकरण कार्य के पूर्ण होने पर रेलपथ का देर शाम करीब 7: 38 में 130/ किलो मीटर प्रति घंटा से स्पीड ट्रायल रेलवे के वरीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुआ।
स्पीड ट्रायल के पूर्व से ही रेलवे के मुख्य संरक्षा अधिकारी सुओमोय मित्रा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पी के गोयल, मुख्य अभियंता पी के बादल, मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल,उप मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार अभियंता रजनीश कुमार सिंह, उप मुख्य अभियंता डी एस श्रीवास्तव, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक नीलेश कुमार, वरीय मंडल विद्युत अभियंता एएन झा, अपर मंडल रेल प्रबंधक जे के सिंह, सेमरा स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक मंतोष लाल,
बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार, यातायात निरीक्षक विनोद कुमार, सहायक मंडल ईंजीनियर अखिलेश मिश्रा मौजूद रहे। रेल अधिकारियों ने स्पीड ट्रायल के पूर्व रेल पथ का पहले सीआरएस निरीक्षण 10/22 से 13/15 सेमरा – सगौली के बीच किया। स्पीड ट्रायल 130किमी/घंटा की रफ्तार से किया गया, जो सफल रहा। वहीं रेलवे के सीआरएस ने सेमरा में फुट ओवरब्रिज बनाने के लिए भी निर्देश दिया। वहीं बताया कि सेमरा -सगौली का गहन निरीक्षण कार्य तीन घंटा में पूरा हुआ।