मोतिहारी/राजन द्विवेदी। श्रम कानून में संशोधन बर्दास्त नहीं होगा। इसके लिए हम श्रमिक सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करने को तैयार रहेंगे और अपना हक हम लड़ कर लेंगे। उक्त बाते सीटू पूर्वी चंपारण एवं अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के तत्वाधान में सिंचाई कार्यालय मोतिहारी के परिसर में आयोजित सेमिनार सह कंवेंशन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) के नेताओ ने कही।
नेताओं ने मजदूर वर्ग के समस्याओं के समाधान के लिए विविभिन्न सेवा संगठनों श्रम संगठनों को एक मंच पर लाकर जंगजूआंदोलन करने का संकल्प लिया। नेताओं ने 1 मई मजदूर दिवस के सवाल पर विस्तार से प्रकाश डाला और दुनिया के मजदूरों एक हो के नारे को जीवंत रखने पर बल दिया। तत्पश्चात सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) का 13 सदस्यीय जिला संगठनिक कमिटी गठन हुआ।
जिसमे सत्येंद्र कुमार मिश्र संयोजक, राजेश कुमार एवं सुरेंद्र मिश्र सह संयोजक हरिनारायण सिंह, शक्ति नाथ तिवारी, दीपक कुमार, कामेश्वर श्रीवास्तव, पंकज कुमार, शंभू प्रसाद यादव, अविनाश कुमार, अजीत कुमार, जगन साह, ठाकुर प्रसाद कुशवाहा को सर्व सम्मति से चुना गया।
कार्यक्रम को मुख्य रूप से सीटू नेता सत्येन्द्र कुमार मिश्र, ध्रुव त्रिवेदी, शिक्षक नेता पंचानंद सिंह, सुरेंद्र मिश्र, हरीनारायण सिंह, अविनाश कुमार, राजेश कुमार, कामेश्वर श्रीवास्तव, दीपक कुमार ने संबोधित किया।मौके पर अशोक पाठक, रंजीत सिंह, रेयाजदीन मिया, जयकिशोर कुमार, दिलीप कुमार, दीपक शर्मा, शिवशंकर कुमार समेत अन्य मजदूर नेता मौजूद थे।अध्यक्षता शक्ति नाथ तिवारी ने की। अंत में गगन भेदी नारों के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।