चंपारण : जिले में 30 लाख 92 हजार 88 बच्चों को दवा खिलाने का है लक्ष्य : डीडीसी

मोतिहारी

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वधान में कार्यक्रम आयोजित…

मोतिहारी/राजन द्विवेदी । राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वधान में आयोजित आज केंद्रीय विद्यालय मोतिहारी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपविकास आयुक्त कमलेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया।

वहीं जिले भर में 1 से 19 वर्ष के सभी बच्चों को जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अल्वेन्डाजोल की दवा खिलाई जाएगी। इसके लिए जिले में लक्षित बच्चों की संख्या 30 लाख 92 हजार 88 है। बताया कि जिले भर में सभी 5031 आंगनबाड़ी केंद्रों एवं सभी 3390 सरकारी स्कूल है।

वहीं सभी सरकारी, गैर सरकारी, मदरसा एवं अन्य विद्यालय के अलावा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर दवा खिलाई जाएगी। छूटे हुए बच्चों को 26 अप्रैल 2022 को दवा खिलाया जाएगा। मौके पर सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, प्रचार्य केंद्रीय विद्यालय , स्वास्थ्य प्रबंधक एवं अन्य उपस्थित थे ।