- डीएम ने सुगौली चीनी मिल के डोंगा पूजन कर पेराई सत्र का किया शुभारंभ
मोतिहारी/राजन द्विवेदी। एचपीसीएल बायोफ्यूल्स लिमिटेड इकाई, सुगौली में आज ईख पेराई सत्र 2023-24 के लिए जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने डोंगा में गन्ना डाल कर विधिवत रूप से पेराई सत्र का शुभारंम्भ किया। जीएम विजय कुमार दीक्षित ने बताया कि पेराई सत्र 2023-24 में 50 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए चीनी मिल क्षेत्र में लगभग 30 हजार एकड़ क्षेत्रफल में गन्ना की फसल खड़ी है।
पेराई सत्र का शुभारम्भ जल्द होने से किसानों में हर्ष का माहौल है। उनका खेत समय पर खाली होकर रबि फसल की बुआई के लिए तैयार मिलेगा। और गन्ना मूल्य भुगतान समय पर प्राप्त होने से खेती करने में किसानों को सुविधा होगी। दीपावली एवं छठ पर्व के मौके पर किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान मिलने से उन्हें अपार खुशी होगी।
इस अवसर पर सीएफओ अमर कुमार,सीईओ प्रणव कुमार,धर्मेंद्र नायक,रामगोपाल खण्डेवाल ,प्रखंड विकास पदाधिकारी तेज प्रताप त्यागी, प्रभारी अंचलाधिकारी नेहा कुमारी,किसान हरि राय,नरेन्द्र यादव,धर्मेन्द्र तिवारी,रामनरेश सिंह,ब्रज किशोर सिंह,अनिल दूबे,अमजद हुसैन सहित सैकड़ों की संख्या में गन्ना उत्पादक किसान भाई ,
उप-प्रबंधक,गन्ना दिनेश कुमार,गन्ना प्रबंधक संजीव कुमार और हरीश चन्द्र श्रीवास्तव,आर के राव,अभय नाथ पांडेय,दिवाकर पांडेय,पीयूष शरण,रमेश सिंह,अमित सिंह,संतोष तिवारी,अजय शर्मा ,रणजीत सिंह,मुन्ना आलम,शाहनवाज हुसैन सहित सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें ।