चंपारण : केंद्र सरकार का उद्देश्य है जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पायदान तक पहुंचाना: राधामोहन सिंह

मोतिहारी

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। केन्द्र की मोदी सरकार जन-कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से कार्य कर रही है। इन योजनाओं के प्रति जागरूकता के लिए जन भागीदारी के साथ भारत सरकार द्वारा देशव्यापी “विकसित भारत संकल्प यात्रा” प्रारंभ हो रही है। यह यात्रा देश के सभी जिलों की ग्राम पंचायतों और शहरी निकायों में जाएगी।

इस यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम प्रारंभ हो चुकी है। उक्त बातें सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहीं। श्री सिंह ने कहा कि यह यात्रा आज मेरे संसदीय क्षेत्र मोतिहारी में पिपराकोठी प्रखंड के सलेमपुर से प्रारम्भ हुई है।

सलेमपुर पंचायत भवन (जीवधारा) में हज़ारों लोगों की उपस्थिति में यह संकल्प यात्रा प्रारम्भ हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को भी सभी लोगों ने सुना। गरीब कल्याणकारी योजनाओं के सभी जगह स्टॉल भी लगे और चिकित्सा शिविर भी लगा था ।जिसमें लोगों ने अपने स्वास्थ्य जांच भी कराये।