संग्रामपुर/उमेश कुमार। पंचायतों को स्वच्छ व कचरा मुक्त बनाना प्रथम लक्ष्य है। ताकि पंचायत में गीला व सूखा कचरा किसी के घर के सामने व सड़क पर नहीं फैले। उक्त बाते संयुक्त रूप से लोहिया स्वच्छता मिशन भारत के प्रखण्ड समन्वयक महेश कुमार, मुखिया संध्या कुमारी, पूर्व मुखिया सह जदयू नेता, सीओ सुरेश पासवान व बीपीआरओ अताउल हक ने गुरुवार को उत्तरी बरियरिया पंचायत में डब्लूपीओ का उद्घाटन सन्युक्त रूप से किया। मुखिया ने कहा की पंचायत के सभी वार्डो से सुबह सुबह कचरा का उठाव होगा। कचरा से कंचन बनेगा।
प्रखण्ड समन्वयक ने कहा कि कचरा घरो के आमने सामने व सड़क पर फैला रहेगा तरह तरह के कीटाणु पैदा होंगे जिससे प्रत्येक परिवार में तरह तरह के रोगों का फैलाव होगा। इससे बचना हैं तो गिला व सूखा कचरा अलग अलग डस्ट विन में रखे ताकि अहले सुबह स्वच्छता मित्र ठेला लेकर जाए और उसका उठा करके कचरा डंपिंग यार्ड में डाले।इसमें महिलाओं की भूमिका अहम होगी जब तक महिलाएं जागरूक नहीं होगी तब तक यह मिशन कामयाबी की शिखर पर नहीं पहुचेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि इसके एवज में प्रत्येक परिवारों से रसीद के माध्यम से तीस रुपए की वसूली भी होगी ताकि इस राशि से इसमे लगे ठेला व स्वच्छता मित्रो का भुगतान किया जा सके। कचरा से कंचन बनेगा। इस दौरान डब्ब्ल्यू पीओ परिसर में मुखिया व पंचायत के सभी वार्ड-सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर दर्जनों पेड़ लगाए। मौके पर समाज सेवी पप्पू कुमार महतो, पीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव, जेई नितेश कुमार उप मुखिया ,वार्ड सदस्य बनारस यादव ,शम्भू पटेल, आशीष पटवारी, प्राण कुशवाहा कई मौजूद थे ।